कोरोना के साथ सरकार की नीतियां और फैसले बने किसान के लिए मुसीबत: हुड्डा

Monday, May 03, 2021 - 09:12 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कोरोना के साथ सरकार की नीतियां और फैसले भी किसान के लिए मुसीबत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि डीएपी की खरीद में किसानों के साथ खुली लूट हो रही है। किसानों को पुरानी दर 1200 रुपए प्रति कट्टा की बजाय बढ़े दामों पर डीएपी खाद खरीदनी पड़ रही है। जबकि, सरकार की तरफ ने डीएपी के बढ़े हुए दाम वापस लेने की बात कही थी।

 

लेकिन सरकार के दावे के बावजूद किसानों को अप्रैल महीने में 1600 और मई में 1900 रुपए प्रति बैग के हिसाब से भुगतान करना पड़ रहा है। सरकार को डीएपी के दाम को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और बढ़े हुए दामों को वापिस लेना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि सरकार ने अचानक गेहूं खरीद बंद कर किसान पर एक और मार मारने का काम किया है। सरकार को बताना चाहिए कि जिन किसानों का गेहूं अब तक नहीं बिका है, वो क्या करें? हुड्डा ने कहा कि जिस तरह पिछली बार लॉकडाउन में किसानों को मंडी में आने की छूट दी थी। उसी तरह इस बार भी व्यवस्था बनाकर सरकार को गेहूं खरीद जारी रखनी चाहिए। इससे कोरोना गाइडलाइंस की भी पालना हो सकेगी और किसानों को भी दिक्कत पेश नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक पिछली खरीद का भी पूरा भुगतान नहीं किया। अब भी करीब 7 हजार करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। सरकार को अपने वायदे के मुताबिक ब्याज समेत किसानों को पूरा भुगतान करना चाहिए।

Ajesh K Dharwal

Advertising