ट्राईसिटी की डाक्टर ने एम्स एग्जाम में किया टॉप

punjabkesari.in Friday, May 27, 2016 - 09:08 AM (IST)

 जीरकपुर (गुरप्रीत): चंडीगढ़ से सटे जीरकपुर की रहने वाली छात्रा डॉ. आकांक्षा शर्मा ने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) के मई 2016 पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में पहला रैंक हासिल कर ट्राईसिटी का नाम रोशन किया है। आकांक्षा शर्मा ने टॉप करने की खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स के लिए बदलते पैटर्न का सामना करना कभी-कभी बहुत ही कठिन हो जाता है। एमडीएमएस परीक्षा के छात्र को अच्छी किताबों और स्टडी मैटीरियल का ही चुनाव करना चाहिए, जिससे वो अपना फोकस सेकेंड प्रोफेशनल ईयर पर ही रखे।

दिल्ली अकादमी ऑफ मैडीकल साइंस की  स्टूडैंट डा. आकांक्षा शर्मा  ने इस अचीवमैंट का श्रेय अभिभावक और दिल्ली अकादमी ऑफ मैडीकल साइंस के निदेशक डाक्टर सुमेर सेठी को दिया।  एम्स पोस्ट  ग्रैजुएट मैडीकल एंट्रेंस  एग्जाम 2016 नैशनल लेवल एंट्रैंस एग्जाम है और ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साइंस, नई  दिल्ली द्वारा  एम.डी., एम.एस. के एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। मैडीकल शिक्षा में एम्स का पी.जी. एग्जाम सबसे कठिन माना जाता है। डॉ. आकांक्षा शर्मा का कहना है कि मार्ग दर्शन से ही इस मुश्किल परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News