IPL-10 ट्राइसिटी के मनन वोहरा हार के बाद बोले- मोहाली में किंग्स लेंगे ‘बदला’
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 06:32 PM (IST)

चंडीगढ़: आई.पी.एल-10 सीजन में सोमवार के खेले गए रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब मात्र 5 रन से सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई। पंजाब की ओर से मनन वोहरा ने आतिशी पारी खेली और आखिरी ओवर तक मैच का रोमांच बना रहा, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वोहरा ने पारी के दौरान 50 गेदों में 95 बनाए। उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के भी लगाए। पंजाब को हैदराबाद ने 160 रनों का लक्ष्य दिया गया था।
आई.पी.एल. में शुरुआत से ही पंजाब से खेलते है वोहरा...
ट्राईसिटी से ताल्लुक रखने वाले मनन वोहरा किंग्स इलेवन ओपनर बल्लेबाज हैं। मनन आई.पी.एल. में शुरू से ही पंजाब की ओर से खेलते आ रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब पिछले दस सीजन में लगभग सभी प्लेयर्स को रिप्लेस कर चुकी है, लेकिन मनन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो शुरूआत से ही पंजाब से जुड़े हुए हैं। टीम की मनेजमेंट भी बखूबी जानती है कि मनन अच्छे और आक्रामक बल्लेबाज हैं।
युवी के पिता हैं मनन के कोच...
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह मनन वोहरा के कोच हैं। योगराज ने बताया कि वोहरा ने महज 8 साल में जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था। योगराज सिंह ने मनन की लाइफ से जुड़ी रोचक बात भी शेयर की। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने मनन को थप्पड़ मार दिया था। दरअसल, प्लास्टिक की बॉल मनन की आंख पर लग गई और खून आने लगा। वह रोने लगा तो मैंने उसे थप्पड़ जड़ा और कहा-डॉक्टर के पास जा, पट्टी करा और वापस आकर बैटिंग कर।
घरेलू मैदान मोहाली में हासिल करेंगे लय...
लगातार तीसरा मैच हारने वाली पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा का मानना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। उनकी टीम घरेलू मैचों के दौरान फिर लय हासिल करेगी। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद वोहरा ने कहा कि अभी टूर्नामैंट का शुरूआती चरण है, लेकिन हम घरेलू मैदान पर लय हासिल करेंगे। पंजाब को 28 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ ही मोहाली में मैच खेलना है। टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 160 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया।