केंद्र की ट्रिब्यून फ्लाईओवर को हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : ट्रिब्यून राऊंड अबाऊट पर बनने वाले फ्लाईओवर के लिए हरी झंडी मिल गई है। सैंट्रल सरफेस ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की स्टैंडिंग फ फाईनैंस कमेटी की ओर से इस प्रोजैक्ट को मंगलवार को मंजूरी दे दी गई है। कमेटी के निर्णय को जल्द विभाग के मंत्री नितिन गडकरी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। प्रोजैक्ट के लिए कमेटी ने 386 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। 

बता दें कि 2016 में चंडीगढ़ दौरे के दौरान नितिन गडकरी ने इस प्रोजैक्ट की घोषणा की थी। ट्रिब्यून चौक पर बनने वाला फ्लाईओवर दो चरणों में बनेगा। पहले चरण में ट्रिब्यून चौक की ओर जी.एम.सी.एच.-32 राऊंड अबाऊट के 300 मीटर पहले से रेलवे ओवरब्रिज तक बनेगा। दूसरे चरण में यह जीरकपुर फ्लाईओवर तक बनेगा। चंडीगढ़ से जीरकपुर तक एलिवेटिड रोड बनाने का प्रस्ताव है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News