राऊंड अबाऊट्स के पास टूटेंगे रोड बम्र्स और डिवाइडर्स

Thursday, Dec 07, 2017 - 09:21 AM (IST)

चंडीगढ़ (विजय): शहर की पहचान समझे जाने वाले राऊंड अबाऊट्स अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। जिन चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल्स लगे हैं वहां की अपेक्षा राऊंड अबाऊट्स में अधिक जाम लगता है। यही वजह है कि अब प्रशासन ने राऊंड अबाऊट्स में लगने वाले ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके तहत शहर के कुछ राऊंड अबाऊट्स का चुनाव भी कर लिया गया है। इन दिनों राऊंड अबाऊट्स के पास प्रशासन द्वारा सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम किया जा रहा है। 

 

दरअसल, फ्रैंच आर्कीटैक्ट ली-कार्बूजिए ने जब शहर का नक्शा तैयार किया था तो राऊंड अबाऊट्स के पास सड़कों के डिवाइडर काफी चौड़े रखे थे, लेकिन समय बदलने के साथ ही शहर में वाहनों की संख्या उम्मीद से कई गुणा बढ़ गई। अब ये डिवाइडर प्रशासन के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं, क्योंकि इनकी चौड़ाई इतनी अधिक की गई है जिससे कि सड़कें भी छोटी लगने लगी हैं। पूरे डिवाइडर को तो खत्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसकी बजाय इंजीनियरिंग विभाग ने राऊंड अबाऊट्स के पास ही सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का काम शुरू किया है, जिससे आसानी से ट्रैफिक को निकाला जा सके।
 

Advertising