PGI ट्रांसप्लांट गेम्स में 500 मरीजों ने दिखाया अपना दम
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2016 - 11:03 AM (IST)
चंडीगढ़। पीजीआई में आयोजित ट्रांसप्लांट गेम्स में 500 से अधिक रिसिपीयंट व लीविंग डोनर ने हिस्सा लिया। इस दौरान मरीजों में गजब का जोश देखने को मिला। खेल में हिस्सा लेने वाले रिसिपीयंट बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू एंड कश्मीर, मणिपुर, झारखंड व उड़ीसा से आए हुए थे। सबसे ज्यादा खेलों में उत्साह किडनी पेशेंट में दिखा। उन्होंने हर खेल में हिस्सा लिया। आर्गन ट्रांसप्लांट ट्रस्ट व डिपार्टमेंट आफ रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी पीजीआई की ओर से आयोजित गेम्स का मकसद आर्गन डोनेशन के प्रति जागरूकता फैलाना और ट्रांसप्लांटेंशन के सक्सेस के बारे में लोगों को बताना है।
गेम्स का उद्घाटन पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर वाइके चावला ने किया। इस दौरान क्रिकेट, 100 मीटर रेस, बैडमिंटन, कैरम, 400 मीटर की रिले रेस सहित अन्य कई रोमांचक गेम्स आयोजित किए गए। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए रंगोली व पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस दौरान फोर्टिस व पीजीआई के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसे फोर्टिस की टीम ने 14 रन से जीता।
सभी का बना आकर्षण का केंद्र : इस दौरान सभी के आकर्षण का केंद्र 15 वर्षीय लड़का था, जिसका छह महीने पहले ही सक्सेजफुल हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। उसने 100 मीटर रेस में हिस्सा लिया, जिसे उसने सफलतापूर्वक पूरा भी किया। इसके अलावा पेनक्रियाज ट्रांसप्लांट वाले पेशेंटों ने कैरम में हिस्सा लिया। रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी के प्रोफेसर मुकुट मिंज ने उस पेशेंटों से लोगों को मिलवाया, जिसका 30 साल पहले किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था।
