शिक्षा विभाग ने किए 94 शिक्षक ट्रांसफर

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 11:00 AM (IST)

चंडीगढ(रश्मि) : शिक्षा विभाग की ओर से 15 स्टेटमैंट के तहत सरकारी स्कूलों में कार्यरत 94 शिक्षकों की ट्रांसफर कर दी गई है। विभाग द्वारा 10वीं का परिणाम खराब आने के  चलते ही स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की रिशफलिंग की गई है। इसके अलावा खाली पोस्टों को भरा गया है। 30 पोस्ट्स पर रेशनलाईजेशन की गई है। इसके तहत 12 शिक्षकों की स्कूलों में खाली पदों पर तत्काल प्रभाव के तहत ट्रांसफर किया गया। 

सोशल स्टडी विषय के 22 शिक्षक, टी.जी.टी. साइंस मैडीकल के एक, टी.जी.टी. साइंस नॉन मेडिकल में 14, टी.जी.टी. पंजाबी में एक शिक्षक की ट्रांसफर की गई। टी.जी.टी. में सात शिक्षकों को गणित, पंजाबी, हिंदी, सोशल स्टडी, संस्कृत विषय शिक्षकों के तहत बदला गया। इसके अलावा पी.जी.टी. के तहत छह शिक्षकों की ट्रांसफर की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News