ट्रेनिंग कार्यक्रम 21 से, वोकेशनल टीचर्स करेंगे बहिष्कार

Wednesday, Jun 19, 2019 - 12:55 PM (IST)

पंचकूला (आशीष): वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन का धरने 6वें दिन भी सैक्टर-5 स्थित धरना स्थल पर जारी रहा। वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर रखा है। वोकेशनल टीचर्स सैलरी बढ़ौतरी व डिपार्टमैंट में मर्ज करने की मांगों को लेकर कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। 

 

शिक्षा विभाग के ए.सी.एस. पी.के. दास से मंगलवार को प्रतिनितिधमंडल की बैठक हुई। इसमें मांगों पर विचार किया गया।  इसमें उन्हें 20 जून तक समय दिया है। वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर ने कहा कि 20 जून को मांगें पूरी न हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

 

उन्होंने बताया विभाग की ओर से उनका ध्यान बांटने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम 21 जून से आरंभ करने जा रहा है। अगर विभाग ने मांगें न मानी तो वे ट्रेनिंग कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। 
 

pooja verma

Advertising