हैडफोन ने ली जान: ट्रेन की चपेट में आया रेल ट्रैक से गुजर रहा युवक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 10:22 AM (IST)

कालका (रावत): कालका बस स्टैंड के पीछे वाली रेलवे लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। थाना जी.आर.पी. के सब-इंस्पैक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि सुबह चंडीगढ-कालका की तरफ को आ रही बाड़मेर ट्रेन की चपेट में आने से 19 साल के युवक की मौत हो गई। युवक की जेब से आधार कार्ड ओर दो मोबाइल मिले हैं, जिसके आधार पर पता चला कि युवक का नाम हरिओम था जो जिला सम्बल (यू.पी) का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि युवक ट्रेन ट्रैक के बीचों-बीच चल रहा था और उसने हैडफोन लगाए थे, जिस कारण उसे आते हुई ट्रेन के बारे में पता नहीं चला। 

 

ट्रेन के ड्राइवर ने भी बताया कि उसने कई बार हॉर्न भी बजाया पर युवक को हॉर्न सुनाई नहीं दिया। इसके अलावा हरिओम को दूर खड़े लोगों ने भी आवाज लगाई, पर उसे वह भी नहीं सुनाई दी। घटनास्थल पर पहुंचे हरिओम के जीजा बुद्धपाल ने बताया कि हरिओम उनके साथ रहता था और कालका मिल के पास डिस्पोजेबल प्लेट बनाने के कारखाने में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News