ट्रैक निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को किया डायवर्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 10:31 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : अम्बाला कैंट में हो रहे रेल ट्रैक निर्माण कार्य का ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। यह कार्य रविवार को शुरू हुआ था, जोकि करीब 5 से 6 घंटे चला। इसके चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इससे जहां कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया, वहीं कई ट्रेनें लेट भी रहीं। 

इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अम्बाला मंडल की सीनियर डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर (डी.सी.एम.) परवीना गौड़ द्विवेदी ने कहा कि यह कार्य ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए किया गया था। रेल ट्रैक को हर निश्चित अंतराल के बाद चैक किया जाता है। इस दौरान ट्रैक में खामियां पाई गई थी, जिसे ठीक गया है।

चंडीगढ़ आने वाली यह ट्रेनें हुई लेट 
ऊंचाहार एक्सप्रैस      5 घंटे लेट
सद्भावना एक्सप्रैस    2 घंटे लेट
डिब्रूगढ़ एक्सप्रैस       5.30 घंटे लेट
कालका मेल            3.50 मिनट लेट

ये ट्रेनें हुईं डायवर्ट :
-ट्रेन नंबर (12380) अमृतसर-सियादह एक्सप्रेस को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़ से डायवर्ट किया गया
-ट्रेन नंबर (22430) पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़ से डायवर्ट किया गया
-ट्रेन नंबर (22552) जालंधर-दरभंगा एक्सप्रेस को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़ से डायवर्ट किया गया
-ट्रेन नंबर (02172) जम्मू-सी.एसएमटी स्पेशल ट्रेन को साहनेवाल-न्यू मोरिंडा-चंडीगढ़ से डायवर्ट किया गया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News