साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाने वालों का चालान काटेगी ट्रैफिक पुलिस

Wednesday, Sep 12, 2018 - 11:18 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): साइकिल स्क्वायड ने 22 दिन के भीतर 482 वाहन चालकों को पकड़कर उनके चालान काटे हैं। ट्रैफिक पुलिस जल्द साइकिल ट्रैक पर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाने जा रही है। योजना बनाई जा रही है कि जो भी वाहन चालक साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाता मिला, उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नियमों में संशोधन के लिए प्रस्ताव बनाकर ट्रांसपोर्ट सैक्रेटरी को भेज दिया है। 

 

प्रस्ताव पास होने के बाद इस पर काम शुरू होगा। साइकिल ट्रैक पर वाहन दौड़ाने वालों के ट्रैफिक पुलिस एक जनवरी से चार सितम्बर 2018 तक 8 हजार चालान कर चुकी है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस रांग साइड जाने वाले वाहन चालकों के 17 हजार चालान कर चुकी है। 

 

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि साइकिल ट्रैक पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ काफी सख्ती बरती है, लेकिन वाहन चालक कुछ समय बचाने के लिए साइकिल ट्रैक पर चलने वाले साइकिल सवारों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। साइकिल प्रमोट करने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने साइकिल स्क्वायड लांच किया था। इसमें 16 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इनमें कांस्टेबल से लेकर ए.एस.आई. हैं।

pooja verma

Advertising