ट्रैफिक पुलिस ने दो महीने में चालान काटकर वसूला 83 लाख रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 08:41 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील): ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रुक नहीं रहा है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस दो महीने के भीतर वाहन चालकों के चालान काटकर 83 लाख रुपए जुर्माना वसूल चुकी है। 

 

जनवरी और फरवरी में वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों की 39 हजार 871 उल्लंघनाएं की हैं और ट्रैफिक पुलिस ने तीस हजार 871 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। इसके साथ ही तीन हजार 470 वाहन जब्त किए हैं। 

 

दो महीने के भीतर ट्रैफिक पुलिस ने सबसे ज्यादा 8 हजार 577 चालान बिना हैल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के किए हैं। इलके अलावा गलत जगह गाड़ी पार्क करने वाले वाहन चालकों के चार हजार 62 चालान काटे हैं। 

 

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बिना हैल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों में ज्यादातर युवा हैं, जबकि ट्रैफिक पुलिस स्कूल और कालेजों में जाकर युवाओं को दोपहिया वाहन चलाते हुए हैल्मेट पहनने के लिए जागरूक कर चुकी है लेकिन इसका ज्यादा असर होता नहीं दिख रहा है।

 

इन नियमों के उल्लंघन पर सस्पैंड हुए लाइसैंस 
ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रैड लाइट जंप करने, ओवरस्पीड, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवरलोड वाहनों के चालकों के लाइसैंस जिला  अदालत से रद्द करवा रही है। 

 

ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दो महीने में रैड लाइट जंप करने वाले 1120 चालकों, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले 539 चालकों, ओवरस्पीड गाड़ी चलाने वाले दो हजार 263 चालकों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एक हजार 394 वाहन चालकों के चालान काटे हैं। 

 

ट्रैफिक पुलिस ने इन सभी वाहन चालकों के तीन महीने के लिए लाइसैंस सस्पैंड करने की सिफारिश जिला अदालत से की है। 

 

पटाखे मारने वाली बुलेट बाइक का चालान काटने पर जोर 
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस पिछले दो महीने से पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवकों को पकडऩे में लगी हुई है। इसका कारण यह है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जज चंडीगढ़ पुलिस को इस मामले में जमकर फटकार लगा चुके हैं। 

 

ट्रैफिक पुलिस साइलैंसर बदलकर पटाखे बजाने, तेज म्यूजिक बजाने और प्रैशर हॉर्न के 600 से ज्यादा वाहनों के चालान कर चुकी है। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने गाडिय़ों के आगे गार्ड लगाने के चालान काटे थे। 

 

2017 में दो करोड़ जुर्माना वसूला था ट्रैफिक पुलिस ने 
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने 2017 में ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों के चालान काटकर दो करोड़ 66 लाख 44 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूल किया था। पिछले कई सालों में इस जुर्माना राशि में काफी कमी आई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News