ट्रैफिक हैड कांस्टेबल ने अज्ञात टैक्सी चालक पर लगाए चालान बुक लेकर फरार होने के आरोप
punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2016 - 07:41 PM (IST)

चंडीगढ़(संदीप कुमार) : अरोमा लाइट प्वाइंट पर तैनात हैड कांस्टेबल रमेश ने सैक्टर-17 थाना पुलिस को शिकायत दी है की शक्रवार देर रात एक अज्ञात टैक्सी चालक उसकी चालान बुक लेकर फरार हो गया है। रमेश ने अपनी शिकायत को पुख्ता करने के लिए पुलिस को एक टैक्सी का आधा अधूरा नंबर भी दिया है। उसका आरोप है की रात में अंधेरा होने के कारण वह टैक्सी का पूरा नंबर नोट नहीं कर पाया है। थाना प्रभारी उदयपाल की मानें तो पुलिस ने रमेश की शिकायत पर उसके साथ घटे पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस इस मामले में बनती कार्रवाई करेगी। जांच रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा की उसकी चालन बुक छिनी गई है या गुम हो गई है।
कोट्स
ट्रैफिक हैड कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस यहां घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है कि आखिर मौके पर हुआ क्या था। किसी टैक्सी चालक ने ट्रैफिक कर्मी की चालान बुक छिनी है या फिर उससे चालान बुक कहीं खो गई है।
उदयपाल सिंह, सैक्टर 17 थाना प्रभारी