GST के विरोध में व्यापारियों ने की हड़ताल

Tuesday, Jun 27, 2017 - 12:41 AM (IST)

चंडीगढ़, (राय): शहर में फर्नीचर व्यवसाय चलाने वाले व्यापारियों ने सोमवार को जी.एस.टी. के विरोध में हड़ताल की। चंडीगढ़ फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्यों ने दुकानें बंद रखीं। हड़ताल इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-2 में की गई जो अगले 2 दिन जारी रह सकती है।

एसोसिएशन के मुताबिक चंडीगढ़ व्यापार मंडल, लघु उद्योग भारती, और चंडीगढ़ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ने भी अपने समर्थन का वायदा किया है। फर्नीचर एसोसिएशन के महासचिव सुनील बंसल के मुताबिक सोमवार को कई ऐसे बाहरी व्यापारी थे जो दुकान के बाहर माल लेने आए थे।

उनके मुताबिक यहां उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हिमाचल, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मुम्बई तक से माल का व्यवसाय होता है। उन्होंने बिजली और लेबर का नुक्सान के अलावा सरकारी स्तर पर एक दिन में 60 से 70 लाख रुपए और उनका पांच करोड़ तक नुक्सान होने का दावा किया।

Advertising