ट्रेडर्स ने उठाई सैक्टर-17 को वैंडर्स फ्री जोन करने की मांग

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 12:46 AM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : चंडीगढ़ ट्रैडर्स एसोसिएशन सैक्टर-17 का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को गृह सचिव अनुराग अग्रवाल से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी और महासचिव एल.सी. अरोड़ा ने बताया कि सैक्टर-17 में अवैध तरीके से बैठने वाले वैंडर्स की वजह से यहां आने वाले टूरिस्ट को काफी परेशानी होती है।

इसकी शिकायत ही गृह सचिव से की गई। ज्ञापन में बताया गया कि सैक्टर-17 को शहर के सबसे अच्छे टूरिस्ट प्लेस में गिना जाता है लेकिन वैंडर्स इस सैक्टर के सभी ओपन स्पेस में बैठे रहते हैं। सैक्टर-17 को वैंडर्स फ्री होन में शामिल किया गया है इसलिए यहां वैंडर्स को बैठने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। चीफ आर्किटैक्ट भी नगर निगम को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सैक्टर-17 को नो वैंडर जोन में शामिल कर चुके हैं।

   एडमिनिस्ट्रेटर्स एडवाइजरी काऊंसिल की मीटिंग में भी यही मामला उठाया गया था। एसोसिएशन की ओर से मांग की गई कि जब तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक सैक्टर-17 को वैंडर फ्री जोन रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News