टॉय ट्रेन की वेटिंग लिस्ट जल्द ही सैलानियों को मिलेगी निजात
punjabkesari.in Monday, May 16, 2016 - 12:47 PM (IST)

पंचकूला। टॉय ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ने से जल्द ही यात्रियों को वोटिंग लिस्ट से निजात मिलेगी। कालका-शिमला रूट पर चलने वाली टॉय ट्रेन के कई कोच के पहिए खराब होने के कारण कालका स्टेशन के यार्ड में खड़े हैं। पहिए आने के बाद जल्द ही इनको ट्रेन के साथ जोड़ दिया जाएगा।
टॉय ट्रेन के लिए चितरंजन स्थित कोच फैक्ट्री से पहिए आए हैं। पहली खेप में सोलह व्हील जगाधरी वर्कशॉप में पहुंच चुके हैं। इन्हें कालका रेलवे यार्ड में खराब पड़े दो कोच में लगाया जाएगा। एक कोच में आठ पहिए लगते हैं।
हर महीने टॉय ट्रेन के लिए 40 व्हील्स आएंगे। जिन्हें यार्ड में खड़े टॉय ट्रेन के कोच में लगा दिया जाएगा और नए कोच तैयार हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ जाएगी। इससे ज्यादा सैलानी एक ट्रेन में सफर कर सकेंगे। अभी कुल छह टॉय ट्रेन हैं और एक ट्रेन में सात कोच लगे हैं।