CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, दीक्षांक जिंदल बने ट्राईसिटी टॉपर

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 08:13 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : सैंट्रल बोर्ड ऑफ  सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) की 12वीं कक्षा का नतीजा वीरवार को घोषित हुआ। इसमें चंडीगढ़ के भवन विद्यालय सैक्टर-27 के दीक्षांक जिंदल ने नॉन मैडीकल स्ट्रीम में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए ट्राईसिटी में टॉप किया। वहीं उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 15वां स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। उन्हें 96 प्रतिशत अंकों की उम्मीद थी, लेकिन 99.4 प्रतिशत अंक आ जाएंगे। यह उम्मीद से बढ़ कर है। परीक्षाओं में सिर्फ मेहनत ही काम आती है। 

दीक्षांक ने सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूल के टीचर्स को दिया। अच्छे अंक लाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। किसी भी एक प्वाइंट से सपोर्ट कम हुआ तो रिजल्ट डगमगा जाता है। दीक्षांत जे.ई.ई. एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। जे.ई.ई. मेंस में ऑल इंडिया रैंकिंग 57 रही थी। वह आई.आई.टी. मुम्बई से कंप्यूटर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।

दीक्षांक के पिता पंचकूला सैक्टर-7 में कैमिस्ट शॉप चलाते हैं और मां हाउसमेकर हैं। इसी स्कूल की अनुषा नागर ने आर्ट्स स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है। कॉमर्स में एस.डी. पब्लिक स्कूल की आरुषि महाजन ने 98.8 प्रतिशत और गुरु हरीकिशन स्कूल के छात्र चैतन्या ने 97.8 प्रतिशत हासिल करके मैडीकल स्ट्रीम में टॉप किया।

पैरेंट्स ने भी जताई खुशी :
पी.एम.एल.एस.डी स्कूल सैक्टर-32 से कॉमर्स स्ट्रीम में आरुषि महाजन ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए ट्राइसिटी टॉप किया। वहीं दिव्ती ने 98.2 प्रतिशत, सौम्या निझावान ने 97.4 प्रतिशत, तान्या अग्रवाल ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल लिए। साइंस (नॉन मेडिकल) स्ट्रीम में हिमानी शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 

दिव्यांश को कॉमर्स में 97.2 फीसदी अंक :
मोती राम स्कूल में दिव्यांश सूरी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97.2 प्रतिशत, तरुणा सैनी ने 94 प्रतिशत, साहिल बैरागी 93.6 प्रतिशत, नैना शारदा 91.6 प्रतिशत, असहमप्रीत कौर 94.4 प्रतिशत, लक्ष्य अग्रवाल ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। नॉन मैडीकल में स्मृद्धि अग्रवाल ने 94.6 प्रतिशत, रोबिन प्रीत सिंह ने 94 प्रतिशत, हरलीन कौर ने 91.8 प्रतिशत, खुशी पासी ने 91.6 प्रतिशत, सुमित ने 92.8 प्रतिशत और तुषार शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। 

रिद्यम गर्ग को मिले 89.60 प्रतिशत अंक :
सेेंट सॉपिंस स्कूल सैक्टर-32 के रिद्यम गर्गं ने 89.60 प्रतिशत हासिल करके पहला स्थान हासिल किया, जबकि रिया खन्ना ने 89.6 प्रतिशत, जायन दावरा ने 88.6 प्रतिशत, शुभम गोयल ने 88 फीसदी, तनीशा ने 87.6 प्रतिशत और युक्ति शर्मा ने  87.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

डी.पी.एस. के 194 बच्चों की फस्र्ट डिवीजन :
दिल्ली पब्लिक स्कूल में 197 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 194 बच्चों ने फस्र्ट डिविजन हासिल की है। इनमें आट्र्स संकाय से इशा दासरी ने 96 फीसदी अंक हासिल किए हैं, जबकि कॉमर्स से अशिया बंसल ने 96.6 फीसदी कॉमर्स से प्रणव गोयल ने भी 96.6 प्रतिशत, नॉन मैडीकल से ध्रुव मेहता ने 93.8 प्रतिशत और मैडीकल स्ट्रीम से समीरा मेहता ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News