टॉप-20 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, 60 हजार शहरवासियों ने दिए सुझाव
punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2015 - 11:07 AM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ शहरवासियों ने टॉप-20 स्मार्ट सिटी में आने की दौड़ में करीब 60 हजार सुझाव दिए हैं। जिसमे की अभी भी लोगों के पार्टिसिपेशन की जरूरत है । जितने ज्यादा लोग इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे उतना ही चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद मिल पाएगी । लोगों ने अपने सुझाव मायगोव.इन, स्मार्ट चंडीगढ़ एप, लेटर, ईमेल और फेसबुक के जरिए दिए है । जोकि यह सुझाव काफी नहीं है क्योंकि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए एक लाख से ज्यादा सुझाव होने जरूरी हैं।
यह कुछ सुझाव जो लोगों ने दिए है
श्वेता जोशी ने बताया कि साइकिल, टूव्हीलर और कार के लिए अलग से लेन सिस्टम डेवलप करना होगा । साइकिल और टूव्हीलर को ही प्रमोट किया जाना चाहिए । जसजीत कौर ने बताया कि सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों में आने वाले बच्चों को सिर्फ़ साइकिल में आने की अप्रूवल होनी चाहिए । वहीं रिशु राज ने कहा कि वेस्ट को डिंकपोज करना जरूरी है साथ ही इससे एनर्जी जेनरेशन के बारे में सिस्टम डेवेलप करना होगा ।