वाहन चालकों को बड़ी राहत, 1 सितंबर से कम होगा टोल टैक्स

Sunday, Aug 28, 2016 - 01:21 PM (IST)

चंडीगढ़। चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर चंडीमंदिर स्थित टोल प्लॉजा में गत चार वर्षों के दौरान पहली बार पहली सिंतबर से टोल टैक्स कम होंगे। शनिवार को हिमालयन एक्सप्रैस-वे जीएम कर्नल केजेएस संधु, प्लॉजा मैनेजर राजनीश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि होल प्राइज इंडैक्स (डब्ल्यूपीआई) के रेट कम होने के चलते आगामी 31 अगस्त मध्यरात्री यानी 1 सिंतबर से टैक्स दरें कम की जा रही है। 
 
इतना लगेगा टैक्स :
कार-जीप पर 29 रुपये की बजाय अब 28 रुपये, अप-डाऊन के 43 के स्थान पर 42 रुपये, मासिक के  855 थे अब 834 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार हल्के भारी वाहनों पर 50 की बजाय 49, अप-डाउन के 73, मासिक  पास 1496 की बजाय 1459, बस-ट्रक के 100 की बजाय 97, अप-डाऊन 150 की बजाय 146, मासिक पास 2993 की बजाय 2918 जबकि टिप्पर, डंपर जैसे भारी वाहनों के 160 की बजाय 156, अप-डाऊन के 240 की बजाय 234 जबकि मासिक पास के लिए 4810 की बजाय 4690 रुपये शुल्क देना होगा। इससे पूर्व फोरलेन निर्माण के बाद कार-जीप की 23 रूपये से आरंभ हुई दरें सिंतबर 2012, 2013, 2014, 2015 में बढ़ी थी। इसके अलावा स्थानीय वाहन चालकों के मासिक पास शुल्क की दरें आगामी 2028 तक नहीं एक ही रहेंगी।
Advertising