रिटायर्ड और सर्विंग सैनिकों के लिए टोल फ्री नंबर हुआ लांच

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 07:32 AM (IST)

चंडीगढ़,(विजय गौड़) : शहर के रिटायर्ड, सर्विंग सैनिकों और उनके फैमिली मैंबर्स के लिए वीरवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने हैल्पलाइन नंबर लांच किया गया। टोल फ्री नंबर 1800-180-2054 पर कॉल करने पर उनकी समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निपटाई जाएंगी। 

 

टाइम बाऊंड तरीके से इस नंबर पर आई शिकायतें व शंकाएं निपटाई जाएंगी व किस डिपार्टमैंट में कहां फाइल है यह जानकारी भी लोग ले सकेंगे। एडवाइजर ने नंबर लांच करते हुए कहा कि ये तय किया जाएगा कि सैनिकों की इस नंबर पर कॉल आने के बाद टाइम से काम उस पर पूरा हो सके। 

 

देश की सेवा करने वाले सैनिकों की हैल्प के लिए इस टोल फ्री नंबर को जिला सैनिक वैल्फेयर बोर्ड ने बनाया है जिसे यू.टी. प्रशासक के सलाहकार परिमल राय ने लांच किया। इस दौरान जिला सैनिक बोर्ड के प्रैजीडैंट कम डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी भी मौजूद थे। 

 

प्रशासन के अलग अलग डिपार्टमैंट से जुड़ी समस्याओं को भी इसी नंबर पर ये लोग शिकायत दे सकते हैं। इस सर्विस को लेकर फीडबैक आने के बाद इसे और मजबूत बनाया जाएगा। एडवाइजर ने कहा कि लोगों के लिए भी सभी डिपार्टमैंट्स को लेकर हैल्पलाइन जल्द शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News