आज यहां है पावर कट
punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2015 - 12:43 AM (IST)
चंडीगढ़: सेक्टर-21ए, धनास गांव, मिल्क कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धनास में आज शुक्रवार के दिन बिजली का कट रहेगा। इलैक्ट्रिसिटी डिर्पाटमेंट के अनुसार मरम्मत कार्य के कारण सेक्टर-21ए में सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक और धनास गांव, मिल्क कॉलोनी,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी धनास में सुबह 10 से लेकर शाम 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
