चंडीगढ़ में आज कैमिस्टों की हड़ताल, जाने पूरा मामला

Monday, May 29, 2017 - 11:56 PM (IST)

चंडीगढ़, (ब्यूरो): चंडीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को आल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट्स एंड ड्रग्रिस्ट एसो. के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान शहर की 600 कैमिस्ट शॉप्स बंद रहेंगी। एक दिन के बंद का फैसला ऑनलाइन फार्मेसी के विरोध, ड्रग लाइसैंस नवीकरण में आ रही मुश्किलों, ई-पोर्टल जिसमें हर स्टेज पर बिल अपलोड होगा और ऑनलाइन खरीदी दवाओं के गलत इस्तेमाल और होलसेल लाइसैंस के लिए फार्मेसी डिप्लोमा अनिवार्य करने के मुद्दों को लेकर बंद बुलाया गया है। इस देशव्यापी के बंद से लगभग 8.5 लाख कैमिस्ट एवं 50 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे।

चंडीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय आनंद ने कहा कि दवाइयों की ऑनलाइन खरीद की वजह से न सिर्फ देशभर के 8 लाख डीलरों का नुक्सान हो रहा है, बल्कि इस वजह से लोगों की सेहत के लिए भी खतरा पैदा हो रहा है। विजय आनंद ने कहा कि ऑनलाइन दवाइयों के बाजार के विरोध में पहले भी सरकार को आगाह करके इसे बंद करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया और कई राज्यों के स्टेट ड्रग कंट्रोलर जनरल भी ऑनलाइन दवाइयों की खरीद को लोगों की सेहत के लिए नुक्सानदेह मानते हैं।

लेकिन फिर भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। यदि विचाराधीन मैन्युफैक्चर से लेकर उपभोक्ता तक हर स्टेज पर बिल अपलोड वाला ई-पोर्टल लागू हो गए तो हम तो सारा दिन बिल स्कैन व अपलोड ही करते रह जाएंगे। एक समस्या और भी अभी विचाराधीन है कि थोक दवा विक्रेता लाइसैंस जो अब तक तजुर्बे के आधार पर बनता है, अब इसके लिए भी फार्मेसी का डिप्लोमा अनिवार्य होगा, इससे बेरोजगारी बढ़ेगी।सैक्टर-15 की मार्कीट की पार्किंग में प्रात: 11 बजे से रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertising