तीसरा वन-डे मुकाबला : फेसबुक पर ग्रुप बनाकर न्यूजीलैंड-भारत मैच की टिकटें की जा रहीं ब्लैक

Saturday, Oct 22, 2016 - 01:10 PM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : भारत-न्यूजीलैंड के बीच 23 अक्तूबर को मोहाली के पी.सी.ए. स्टेडियम में होने वाले तीसरे वन-डे मैच की टिकटों की अवैध बिक्री फेसबुक पर ग्रुप बनाकर की जा रही है। लोग कमैंट बॉक्स में टिकटों की कीमत लगाने व कुछ लोग अपनी टिकटों की कीमत लगा रहे हैं। दरअसल, इस मैच के टिकट की सबसे कम कीमत 300 रुपए है जबकि, स्टूडैंट्स के लिए कीमत 200 रुपए है। सूत्रों की माने तो कम कीमत वाली टिकटों का स्टॉक खत्म हो चुका है। कई लोग सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर टिकटें बेचने में लगे हैं। 


किसी के पास 5 तो किसी के पास 3 टिकटें :
सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप में लोग अपनी टिकटों की फोटो भी पोस्ट कर रहे हैं। किसी के पास तीसरे वन-डे की 5 तो किसी के पास तीसरे वन-डे की 3 टिकटें बिक्री के लिए हैं। वहीं, खरीददार के तौर पर कोई 600 तो कोई 800 बोली लगा रहा है।


 

Advertising