इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट का तीन साल का बिजनैस प्लान तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 12:58 PM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : चंडीगढ़ में इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट तीन सालों में हुए अपने ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन लॉस (टी एंड डी लॉस) को 20 प्रतिशत तक कम कर सकता है। इससे खरीदी गई बिजली और ग्राहकों से बिल से मिली रकम के घाटे को कम किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में टी एंड डी लॉस को 13.5, 2020-21 में 12.85 और 2021-22 में 12.65 प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह से तीन सालों में कई नए सब-स्टेशन बनाने के लिए भी बजट निर्धारित किया गया है।

पहले साल में 86 करोड़, दूसरे में 131 और तीसरे साल में 93 करोड़ निर्धारित किए गए हैं। इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट ने अगले तीन सालों का बिजनैस प्लान तैयार किया है। इस प्लान पर सुझाव और आपत्तियों की सुनवाई मंगलवार को ज्वाइंट एक्शन रैगुलेटरी कमीशन (जे.ई.आर.सी.) के चेयरमैन के समक्ष होगी। यह हियरिंग सैक्टर-10 स्थित गवर्नमैंट आर्ट म्यूजियम के ऑडीटोरियम में होगी।

सैंक्शन पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि टी एंड डी लॉस 13.65 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए लेकिन यह अधिकतर इससे ज्यादा ही रहता है। इसके अलावा बिजनैस प्लान में 243 पद भरने का ब्यौरा भी दिया गया है। सभी सैंक्शन पदों पर इलैक्ट्रिसिटी डिपार्टमैंट भर्ती करेगा। इन सब विषयों पर मंगलवार को होने वाली बैठक में चर्चा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News