चंडीगढ़ के होमगार्ड सहित तीन लोग हैरोइन सहित गिरफ्तार

Tuesday, Jul 24, 2018 - 11:55 AM (IST)

मोहाली (कुलदीप): पुलिस विभाग की स्पैशल टॉस्क फोर्स (एस.टी.एफ.) ने हैरोइन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी सैक्टर-26 चंडीगढ़़ स्थित पुलिस लाइन में तैनात होमगार्ड धर्मपाल निवासी गांव बहलोलपुर जिला मोहाली शामिल है। 

 

अन्य आरोपियों की पहचान राहुल निवासी बहलोलपुर जिला मोहाली और अजय कुमार निवासी गांव चक्क नरैणी (पठानकोट) के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि धर्मपाल चंडीगढ़ पुलिस में वर्ष 2001 से बतौर होमगार्ड सेवा दे रहा है। अजय कुमार मोहाली स्थित वेरका मिल्क प्लांट की गाड़ी चलाता है। 

 

उसके खिलाफ वर्ष 2014 में पुलिस स्टेशन नूरपूर जिला कांगड़ा में चोरी का केस दर्ज है। तीसरा आरोपी राहुल इस समय टोयोटा कंपनी फेज-6 मोहाली में ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता था और वह तीन-चार महीने से हैरोइन बेचने का धंधा कर रहा था। एस.टी.एफ.  ने उन्हें फेज-4 स्थित एक पार्क के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों से 20-20 ग्राम हैरोइन मिली है।

Punjab Kesari

Advertising