गांव तंगोरी में इंजीनियरिंग कॉलेज की तीन बसों को लगाई आग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 11:16 AM (IST)

मोहाली (कुलदीप): पुलिस स्टेशन सोहाना के गांव तंगोरी स्थित शहीद ऊधम सिंह इंजीनियरिंग कालेज में कुछ शरारती तत्वों ने कालेज की तीन बसों को आग लगा कर जलाने की कोशिश की है। बसें जलाने वालों आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल सहा है लेकिन कालेज प्रबंधकों की शिकायत पर पुलिस ने सोहाना थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तंगोरी कालेज के डायरेक्टर दलजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कालेज की पार्किंग में छात्रों को कालेज तक लाने व घर छोडऩे वाली 17 के करीब बसें खड़ी की हुई थीं। रविवार की देर रात पार्किंग में आग की लपटें उठने लगीं। जब वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्डों तथा होस्टल में रह रहे छात्रों ने देखा तो पता चला कि बसों को आग लगी हुई थी। 

 

इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को भी दे दी गई। जिस दौरान फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आकर आग को कंट्रेाल किया लेकिन तब तक तीन बसें काफी हद तक जल चुकी थीं। पुलिस स्टेशन सोहाना में पुलिस ने बसें जलाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, पुलिस मामले की विभिन्न  प्रकार से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News