ब्यूटी किट के नाम पर हज़ारों ठगने वाले आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Sep 28, 2016 - 10:40 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): 90 हजार कीमत की विदेशी मेकअप किट दिलवाने का झांसा देकर पीड़ित सुरेश कुमार से 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर सैल की टीम ने 1 युवती सहित 3 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान मोहाली की रहने वाली सोनू उर्फ सोनिया और लुधियाना निवासी प्रवीन कुमार व अमित शर्मा के तौर पर हुई है। साइबर सैल की टीम ने आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जहां सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आरोपी ऐसे अभी तक और कितने लोगों को झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। 

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार हाल ही में सैक्टर-40 में मेकअप आर्टिस्ट का काम करने वाले सुरेश ने पुलिस को शिकायत दी थी की एक युवक और युवती ने उसे कॉल कर कहा था कि उन्हें विदेशी युवतियों का मेकअप करने के लिए उन्हे आॢटस्ट चाहिए जिसके लिए उसके पास विदेशी मेकअप किट होनी जरूरी है जिसकी कीमत करीबन 90 हजार है। इसके बाद उन दोनों ने फिर से सुरेश से सम्पर्क साधा और कहा की वे उसे किट मात्र 45 हजार रुपए में दिलवा देंगे। इस पर आरोपियों ने 25 हजार रुपए सुरेश से एक बैंक अकाऊंट में डलवा लिए जबकी 20 हजार रुपए उससे ले लिए पर कोई मेकअप किट नहीं दी। इस पर सुरेश ने शिकायत पुलिस को दी थी। मामले की जांच का जिम्मा साइबर सैल को दिया गया।

Advertising