अवैध माइनिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार ,चार फरार

Monday, Oct 15, 2018 - 12:53 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): पुलिस ने ककराली घग्गर नदी पर छापेमारी कर कर अवैध माइनिंग के आरोप में 9 ट्रालियों कां रंगे हाथ चोरी के ग्रैवल सहित जब्त कर तीन लोगों को मौके से काबू किया। जबकि चार फरार होने में कामयाब हो गए। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने चोरी का माल खरीद रहे क्रैशर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ गई। 

छापेमारी दौरान माफिया के लोगों के हौसले बुलंद दिखे कि उन्होंने ढकौली थाने के प्रभारी जगजीत सिंह के साथ बदसलूकी की। इसके बाद पूरे सब डिवीजन की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया व घेराबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अवैध माइनिंग की गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घग्गर नदी पर छापेमारी की गई। जिसके बाद ढकौली थाने के प्रभारी जगजीत सिंह वहां पहुंचे लेकिन वहां अवैध माइनिंग कर रहे लोग उनके साथ बदसलूकी करने लगे। 

इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दी जिसके बाद ए.एस.पी. हरमन हांस की अगुवाई में सब डिवीजन डेराबस्सी की पुलिस फोर्स एक्शन में आई। डेराबस्सी थाना प्रभारी महिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज कर गुरचरन सिंह, चरनजीत सिंह तथा निरपाल सिंह सभी वासी ककराली को ग्रिफ्तार कर लिया जबकि चार आरोपी लखवीर सिंह, जसपाल सिंह, गुरजंट सिंह तथा मंगा सभी वासी ककराली मौके से फरार हो गए। 

bhavita joshi

Advertising