पार्क  में जुआ खेलने और गाडिय़ों में शराब पीने वाले जाएंगे जेल :एसएचओ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:32 AM (IST)

चंडीगढ़, सुशील राज  । दुकानदारों और लोगों की समस्या दूर करने के लिए सैक्टर 29 की मार्केट में सोमवार को पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि इंडस्ट्रियल एरिया थाना प्रभारी रामरतन शर्मा मौजूद हुए। बैठक में मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन ओर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए। बैठक शुरू होने से पहले दुकानदार अजय समेत मार्केट के सदस्यों ने थाना प्रभारी रामरतन शर्मा के जन्मदिन पर केक काटकर बधाई दी। दुकानदारों और रेजिडेंट की ओर से पार्कों में असामाजिक तत्व द्वारा खेले जाने वाले ताश , जुए और मार्केट के पास गाडय़िों में शराब पीने की समस्या को रखा गया । लोगों ने कहा कि इससे मार्केट में आने वाले लोगों को परेशानी होती है साथ ही पार्कों में चल रहे ताश और जुए  के चलते बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। बैठक में मौजूद एसएचओ इंडस्ट्रियल एरिया राम रतन शर्मा ने लोगों की समस्या को सुनने के बाद उनके निराकरण का पूरी तरह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मौजूद पार्कों में जुआ खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही मार्केट की पार्किंग, सडक़ों के किनारे शराब पीने वालों पर  पूरी तरह नकेल डाली जाएगी। उन्होंने कहां की पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल बहुत जरूरी है । बैठक में दुकानदार अजय, सेक्टर 29 रेहड़ी मार्केट के प्रधान हरीश छाबड़ा, सैक्टर 29 बूथ मार्केट के प्रधान मनप्रीत सिंह, अमरपाल, बॉबी, फौजी, बजरंगी, संजीव राणा और बेजीपी नेता नरेश अरोड़ा समेत अन्य मौजूद हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News