चंडीगढ़ से देहरादून, मसूरी जाने के लिए शॉर्टकट यह रास्ता...
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2016 - 02:21 PM (IST)

मोरनी (अनिल): चंडीगढ़ से देहरादून, मसूरी जाने वाले लोगों को अब लंबा सफर नहीं करना पड़ेगा। मतलब देहरादून की तरफ जाने के लिए शॉर्टकट रास्ता है जिससे लोगों का सफर कम होगा साथ ही टाइम की बचत भी होगी।
मोरनी खंड की हिमाचल से सटी नीमवाला नदी पर लगने वाले पुल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी मोहर लगा दी है। अब नीमवाला नदी पर शीघ्र ही पुल बनेगा। अब देहरादून मंसूरी से चंडीगढ़ जाने वाले सैलानियों के लिए यह सबसे शॉर्टकट रास्ता होगा।
गत 5 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नीमवाला नदी पर पुल लगाने की घोषणा की थी। मगर नीमवाला नदी हिमाचल की सीमा से सटी होने के कारण इस सड़क को हिमाचल से जोडऩे में दिक्कत आ रही थी।
इसके लिए हरियाणा लोक निर्माण विभाग व हिमाचल लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभिंयताओं ने अपनी-अपनी सरकार की ओर से नदी पर बनने वाले पुल का सर्वे करवा दिया है, ताकि इस पुल को बनाने मे किसी प्रकार की अड़चन न आए, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरपाल सिह ने अपनी टीम के साथ नीमवाला नदी पर लगने वाले पुल का प्रारूप तैयार कर हरियाणा सरकार को भेज दिया है। वहीं हिमाचल जिला सिरमौर के लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय वर्मा ने कहा कि नीमवाला नदी से सटे हिमाचल प्रदेश की अढ़ाई किलो मीटर सड़क को नाबार्ड से बनाया जाएगा, उन्होने कहा की हिमाचल प्रदेश ने इसे जोडऩे के लिए कच्ची सड़क बना रखी है।