अब आपका मोबाइल होगा आपका डाकिया, पार्सल को एेसे कर सकेंगे ट्रैक

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 08:19 PM (IST)

चंडीगढ़: शहर के लोग अब अपनी डाक को मोबाइल से पता कर पाएंगे कि आपका पार्सल अभी कहां है और कब तक आपके पास पहुंचेगा। जी हां बता दें कि मोबाइल एप्प से लोग अपनी डाक को ट्रैक कर सकेंगे। मंगलवार को पोस्टमैन मोबाइल एप्लीकेशन लांच कर दी गई। चंडीगढ़ के जनरल पोस्ट ऑफिस में आज सीनियर डाक अधीक्षक राधिका धीर ने इस एप्प को लांच किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 249 पोस्टमैन को सिम कार्ड के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए गए हैं व इस एप्लीकेशन का प्रयोग करने के लिए उन्हें खास ट्रैनिंग दी गई है। अब डाक वितरण का पूरा रिकार्ड पोस्टमैन मोबाइल एप्प  में ही होगा। इस ईको फैं्रडली प्रणाली से कागज की भी बचत होगी तथा उपभोक्ता इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी कन्साइनमैंट को रीसिव करने के में पूरी जानकारी रख सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News