सैक्टर-27 के सती माता मंदिर में चोरी दानपात्र से नकदी व स्पीकर ले उड़े चोर

Friday, Nov 16, 2018 - 09:39 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): सैक्टर-27 स्थित सती माता मंदिर से चोरों ने दानपात्र में रखी नकदी और स्पीकर चुरा लिया। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुजारी ने बताया कि बुधवार रात करीबन 9 बजे मंदिर बंद करने के बाद वह अपने घर लौट गए थे। वीरवार सुबह जब वे मंदिर पहुंचे और कपाट खोले तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था। दानपात्र में रखी दान राशि और यहां लगाया गया स्पीकर सिस्टम भी गायब था। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। पुलिस टीम ने जांच के बाद पाया कि चोर मंदिर की टीन की छत को तोड़कर अंदर घुसे थे। 

सैक्टर-27 के दो मंदिरों में भी हो चुकी है चोरी  
सैक्टर-27 स्थित किसी मंदिर में चोरी का यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी दिगम्बर जैन धर्म मंदिर व अन्य मंदिर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी हो चुके हैं। इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। 

bhavita joshi

Advertising