ताले तोड़ बैंक में घुसे चोर, कैश लॉकर और ए.टी.एम. नहीं तोड़ पाए तो लौट गए

Monday, Jun 01, 2020 - 11:59 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): किशनगढ़ स्थित पंजाब नैशनल बैंक की ब्रांच के ताले तोड़ बीती रात चोर घुस आए। आरोपियों ने बैंक के कैश लॉकर और ए,टी.एम. को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके इसके चलते कैश चोरी होने से बच गया। आई.टी. पार्क थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केसदर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

रात 2.45 बजे अंदर गए : रविवार सुबह करीब 8 बजे बैंक को मैनेजर प्रियंका ने आई.टी. पार्क थाना पुलिस को बैंक के ताले तोड़े जाने के बारे में सूचित किया था। थाना प्रभारी लखबीर सिंह और मोबाइल फॉर्रेंसिक टीम के इंचार्ज इंस्पैक्टर इंदर पाल सिंह अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। इंदरपाल विभाग से रिटायर हुए  हैं और अपनी ड्यूटी के अंतिम भी स्पॉट पर पहुंचे। 

 

जांच में सामने आया कि रात 2.45 बजे 2 नकाबपोश बैंक का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। दोनों ने बैंक का कैश लॉकर और ए,टी.एम. मशीन तोड़कर पैसे चोरी करने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके और यहां से लौट गए। 'फॉरेंसिक टीम ने बैंक में आरोपियों केफिंगर प्रिंट और अन्य सबूत जुटाए। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर 2 अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

pooja verma

Advertising