कोठी में अलार्म बजते ही फरार हुए चोर

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 01:24 PM (IST)

पंचकूला(चंदन) : सैक्टर-9 में रहने वाली रिटायर्ड इन्कम टैक्स महिला अधिकारी अनीता शर्मा घर को ताला लगाकर बच्चों से मिलने के लिए इन दिनों अमरीका गई हुई हैं। 

चोरों ने बुधवार देर रात चोरी करने की कोशिश की लेकिन कोठी में लगा अलार्म बज उठा। समय रहते ग्लोबल सिक्योरिटी की टीम गनमैन सुरेश, कुलदीप सिंह और रामचंद्र मौके पर पहुंचे। चोर मौका पाकर बिना चोरी किए फरार हो गए। कोठी की मालकिन अनीता शर्मा को वारदात की सूचना दे दी है। वह अमरीका से आकर ही पुलिस को शिकायत देंगी।

वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने की थी रैकी, दीवार फांद की एंट्री :
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने रैकी की और फिर मौका पाकर कोठी की पिछली तरफ से दीवार फांद कर एंट्री की। 

चोर ने जैसे ही दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो दरवाजे के बिलकुल ऊपर लगे सिक्योरिटी डिवाइस ने अपना काम किया और कंट्रोल रूम में कोठी के भीतर चोर घुसने की सूचना पहुंच गई। ग्लोबल सिक्योरिटी की टीम तुरंत हरकत में आई और चोरी होने से बच गई। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि चोर के जूतों के निशान थे और उस पर एडिडास लिखा हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News