बब्बू मान नाइट में लैफ्टिनैंट कर्नल समेत 12 लोगों के मोबाइल फोन चोरी

Wednesday, Feb 27, 2019 - 08:08 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : रोज फैस्टीवल में बब्बू मान नाइट के दौरान मोबाइल चोर गिरोह ने लैफ्टिनैंट कर्नल समेत कुल 12 लोगों की जेब से मोबाइल पर हाथ साफ किया। गाने सुनने में मस्त लोगों और पुलिस को इन चोरों की भनक तक नहीं लगी। बाद में जब लोगों को फोन गायब मिले तो सूचना पुलिस को दी गई। 

सैक्टर-3 थाना पुलिस ने लोगों से शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज की। सैक्टर-3 थाना पुलिस नाइट के दौरान लेजर वैली में लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है। 24 फरवरी को लेजर वैली में बब्बू मान नाइट का आयोजन किया गया था। इस दौरान हजारों लोग पहुंचे थे।

इन लोगों के मोबाइल हुए चोरी :
डी.ए.वी. कॉलेज की छात्रा काजल, जीरकपुर निवासी सलामत अली, डेराबस्सी के गांव मीरपुर निवासी अजय, सकेतड़ी निवासी जसवीर, चंडीगढ़ के सैक्टर 20 निवासी प्रीत पाल सिंह, मोहाली के गांव खिजराबाद निवासी अमनदीप सिंह, चंडीमंदिर स्थित वैस्टर्न कमांड मुख्यालय के एस.डी. ब्रांच में तैनात लैफ्टिनैंट कर्नल सिद्धार्थ, मोहाली के सैक्टर-55 निवासी गुरसेवक सिंह, नयागांव निवासी शिवम धूरिया, धनास निवासी विनोद कुमार, मोहाली निवासी सरबजीत सिंह और चंडीगढ़ के सैक्टर-27 निवासी मनीष के मोबाइल फोन चोरी हुए हैं। म्यूजिक नाइट के दौरान पहली बार इतने लोगों के मोबाइल फोन चोरी हुए हैं। इससे साफ पता चला है कि पुलिस अलर्ट नहीं थी। 

Priyanka rana

Advertising