कोठी के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाए सोने और हीरे के गहने

Thursday, Aug 30, 2018 - 10:41 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड के अधिकारी की सैक्टर-35 स्थित कोठी के ताले तोड़कर चोरों ने हीरे और सोने के लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। मकान मालिक प्रवीण कुमार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सैक्टर-36 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वारदात के समय कोठी में कोई नहीं था। प्रवीण अपने दफ्तर गए हुए थे। 

प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड में नौकरी करता है। 28 अगस्त को जब ड्यूटी से घर लौटे तो कोठी के ताले टूटे हुए थे। कमरों के अंदर सामान बिखरा था। अलमारी के लॉकर खुले हुए थे। सैक्टर-36 थाना पुलिस और सी.एफ.एस.एल. टीम मौके पर पहुंची। 

सी.एफ.एस.एल. टीम ने अलमारी और दरवाजों से फ्रिंगर प्रिंट हासिल किए। प्रवीण ने पुलिस को बताया कि चोर घर से एक सोने का नैकलेस, एक सोने का सेट, एक सोने की चेन, हीरे की दो अंगूठी, हीरे के कानों की बाली, तीन जोड़ी सोने की बाली, एक मंगलसूत्र, चांदी के गहने और हाथ में बांधने वाली घड़ी चुरा ले गए। 
 

Priyanka rana

Advertising