बैटरी फैक्टरी में आठ लाख का सामान चोरी कर फरार हुए चोर

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 10:51 AM (IST)

पिंजौर(तरसेम) : नगर निगम पंचकूला जोन पिंजौर के वार्ड नंबर-4 की वासुदेवपुरा कालोनी में स्थित एक फैक्टरी में रात के समय चोर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए हैरानी की बात है कि एक ही जगह पर 20 दिन में तीसरी बार चोरी हुई है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर पुलिस जांच अधिकारी एस.आई. राजपाल व रामकरन पुलिस के साथ पहुंचे और मुआयना किया। 

 

फैक्टरी मालिक अरूण ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने वासुदेवपुरा कालोनी में बैटरी बनाने वाली फैक्टरी लगा रखी है वह रात को फैक्टरी  बंद करके अपने घर चला गया जब वह सुबह आया तो फैक्टरी का ताला खोला तो सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था फैक्टरी की छत टीन की चादरों से बनाई हुई हैं चोर छत की चादर को काट कर अंदर घुसे अरूण ने बताया बैटरी बनाने वाली मशीन की डाईयां, मोटरें तांबे का सामान गायब था जिसकी करीब आठ से दस लाख रूपए कीमत थी उन्होंने बताया कि उसी के पास एक अन्य फैक्टरी हैं दोनो फैक्टरी में करीब 20 दिनो में तीसरी बार चोरी हुई हैं चोरों का वही तरीका हैं जो पहले चोरी की थी उन्होंने बताया कि तीन बार हुई चोरी में वही चोर हो सकते हैं जिन्होंने पहले चोरियां की हैं की अरूण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौका भी देखा और चोरो की तलाश शुरू कर दी हैं उन्होने पुलिस से कॉलोनी में गस्त बढ़ाने की भी मांग की हैं।                


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News