शराब के ठेके को निशाना बना चोरों ने उड़ाया यह सब...

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 08:36 AM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप) : सैक्टर-47 स्थित अहाते के अंदर घुसकर मंगलवार देर रात 2 युवकों ने कैशियर को डरा-धमकाकर कैश, मोबाइल व स्वाइप मशीन लूट ली। हालांकि, वारदात के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया। आरोपियों की पहचान खरड़ निवासी 27 वर्षीय हरपाल सिंह व मोहाली निवासी रोहित के रूप में हुई है। मामले के शिकायतकर्ता देवेंद्र ने बताया कि वह अहाते में कैश लेने का काम करते हैं। मंगलवार देर रात 2 युवक रॉड लेकर आए और जान से मारने की धमकी देकर कैश, मोबाइल व स्वाइप मशीन लेकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस ने नाकेबंदी करके दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News