नकली रेल टिकट पर रेलवे ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Sunday, Nov 01, 2015 - 09:33 PM (IST)

 चंडीगढ़, (लल्लन): अंबाला मंडल के तहत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर टिकटों में हो रही धांधली रोकने के लिए रेलवे ने विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत लोगों को असली व नकली टिकटों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि रेलवे की तरफ से खोले गए टिकट काऊंटर्स व अधिकृत सैंटर्स से ही टिकट लें। जानकारी के अनुसार अंबाला मंडल के तहत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर आए दिन कोई ना कोई यात्री नकली टिकट के साथ पकड़ा जाता है व सिर्फ पूछताछ के बाद उन्हें जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता हैं। इस बारे में अधिकारियों का कहना हैं कि यू.पी.व बिहार तथा राजस्थान से आने व जाने वालों के पास अधिक नकली टिकटें मिलती हैं। ये लोग बाहर से टिकट खरीदते हैं जो नकली होती हैं।

जागरूकता के लिए चला रहे अभियान

रेलवे की तरफ से असली व नकली टिकट की पहचान बताने के लिए रेलवे विभाग की ओर से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नॉर्दर्न रेलवे के विजीलैंस विभाग की ओर से अवेयरनैस वीक 26 से 31 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है। इसके तहत रेलवे स्टेशन पर लोगों को बताया जा रहा है। जो यात्री अपनी यात्रा के दौरान टिकट खरीदता है उसे उस टिकट तथा यात्रियों से पकड़ी गई नकली टिकट सामने रख दोनों में फर्क बताया जा रहा है।

असली व नकली टिकट में 5 फर्क

रेलवे के टिकट काऊंटर से दिए गए टिकट में स्टॉक नंबर होते हैं।

असली टिकट पर छोटा सा रेल इंजन बना होता है।

टिकट नंबर रङ्क्षनग में होते हैं।

टिकट के अंतिम 4 नंबर बड़े अक्षर में लिखे होते हैं।

शहर में कोई भी अधिकृत टिकट काऊंटर नहीं है जो रेलवे से मान्य हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News