फैस्टीवल सीजन में नहीं होगी पार्किंग जकी समस्या,  29 स्कूलों में किया इंतज़ाम

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 10:14 AM (IST)

चंडीगढ़  (सुशील) : फैस्टीवल सीजन में मार्कीट जाने वाले लोग अपने वाहनों को स्कूलों की पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस और एजुकेशन डिपार्टमैंट ने सारे इंतजाम कर दिए हैं। 29 अक्तूबर तक शहर की 18 मार्कीट के पास 29 स्कूलों में अपने व्हीकल पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा मार्कीट के पास सड़कों पर नो पार्किंग में अगर कोई वाहन खड़ा करेगा तो पुलिस उसका चालान करेगी। इसके अलावा नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठा लिया जाएगा या फिर वाहनों के टायरों के व्हील क्लैंप लगाकर उनके चालान किए जाएंगे। इसके अलावा इंटरसैप्टर जिप्सी में पुलिस जवान नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करने को लेकर लाउड स्पीकर पर जानकारी देते रहेंगे। 


 

यहां पार्क कर सकेंगे 
-सैक्टर-8 गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-8 बी
-सैक्टर-15 गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-15 सी के नजदीक स्थित गुरुद्वारा साहिब
-सैक्टर-22 गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-22 ए, गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-22 सी, सैक्टर-22ए गवर्नमैंट स्कूल के सामने मौजूद स्मॉल पार्क ग्राऊंड में
-सैक्टर-18 गवर्नमैंट गल्र्स मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-18डी
-सैक्टर-19 गवर्नमैंट हाई स्कूल सैक्टर-19डी, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल 
सैक्टर-19सी
-सैक्टर-20 गवर्नमैंट गल्र्स मॉडल सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-20बी, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंंडरी स्कूल ठ्ठसैक्टर-20डी, गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-20डी
-मनीमाजरा गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मनीमाजरा, मनीमाजरा बस स्टैंड के समीप गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल
-सैक्टर-32 गवर्नमैंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर-32सी
-सैक्टर-34 गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-34सी
-सैक्टर-44 संजय पब्लिक स्कूल सैक्टर-44 के पास मौजूद खाली स्पेस पर, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर 

 

सैकेंडरी स्कूल
-सैक्टर-46 सैक्टर-46 गवर्नमैंट कॉलेज पार्किंग, गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-46 डी
-जी.एम.एस.एस.-35 डी, गवर्नमैंट मॉडल स्कूल सैक्टर-35 सी
-जी.एम.एच.-37सी, गवर्नमैंट मॉडल स्कूल सैक्टर-37 सी
-जी.एम.एच.-38 डी
-सैक्टर-40 गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-40ए, गवर्नमैंट मॉडल स्कूल सैक्टर-40 बी
-सैक्टर-41 गवर्नमैंट मॉडल स्कूल सैक्टर-41 डी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News