परमार्थ कौशिक ने सात्विक सिंघला को हराया

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 03:46 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): लड़कों के अंडर-16 आयु वर्ग के पहले सैमीफाइनल मैच में चौथे वरीयता प्राप्त परमार्थ कौशिक ने टॉप वरीयता प्राप्त सात्विक सिघंला को 9-3 के अंतर से हराकर बड़ा उल्टफेर कर सी.एल.टी.ए. आयटा टैनिस सीरीज के फाइनल में प्रवेश किया। चंडीगढ़ लॉन टैनिस एसोसिएशन की तरफ से खेले जा रहे दूसरे सैमीफाइनल मैच में अर्पित गर्ग ने 7वीं वरीयता प्राप्त सुमख मौर्या को 9-4 से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को परमार्थ और अर्पित गर्ग के बीच में मुकाबला होगा।

 

वान्या अरोड़ा ने राधा को हराया
लड़कियों की कैटेगरी में टॉप वरीयता प्राप्त वान्या अरोड़ा और राधा ने फाइनल में प्रवेश किया। दोनों खिलाडिय़ों के बीच बुधवार को फाइनल मैच होगा। सैमीफाइनल मुकाबले में वान्या अरोड़ा ने सिद्दक कौर को 9-0 से और राधा ने कृतिका शर्मा को 9-0 से हराया। दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Lalan Yadav

Related News