‘महीने में एक बार जरूर होनी चाहिए पुलिस पब्लिक मीटिंग’

Thursday, Jan 14, 2021 - 09:37 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज) : रेजीडैंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन (आर.डब्ल्यू.ए.) के साथ सैक्टर-24 पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पैक्टर रवदीप सिंह और उनकी टीम ने दशहरा ग्राऊंड में पब्लिक मीटिंग की। सैक्टर-24 रेजीडैंट्स वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शम्मी ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल बहुत ही जरूरी है। पुलिस और पब्लिक मीटिंग आर.डब्ल्यू.ए. की  महीने में दो या फिर एक बार जरूर होनी चाहिए, ताकि कानून व्यवस्था और क्राइम को लेकर पुलिस और पब्लिक बातचीत कर सके। वहीं सैक्टर-24 चौकी इंचार्ज सब इंस्पैक्टर रवदीप सिंह ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर मीटिंग में मौजूद लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी लोगों को उनके क्षेत्र में कानून और व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्याओं को लेकर उनके सहयोग की भी अपील की है।

 

उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं होता। आर.डब्ल्यू.ए. के सभी सदस्यों और इलाका वासियों को उनकी समस्याओं को शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि एरिया में क्राइम नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस की पैट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी गई है। इस मौके पर मार्कीट कमेटी के चेयरमैन दर्शन कुमार कुंद्रा, सैक्टर-15 आर.डब्ल्यू.ए. से सुरेंद्र वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर बलराज सिंह, मंडल प्रधान वार्ड नंबर 4 से सतपाल वर्मा, पी.जी.आई. से एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर एम.एम. वर्मा, सैक्टर-24 वाल्मीकि भवन कमेटी से हाकम सरहदी, सैक्टर-24 प्रधान जगन राम, जागरण मंडल के अध्यक्ष तेजवीर, केवल सिंह, हरभजन सिंह, रामलीला कमेटी के डायरैक्टर रमेश कुमार, सागर, रमेश और यशपाल आदि मौजूद थे। 

 

ashwani

Advertising