टीचर के वोटर कार्ड की फोटोकॉपी चोरी कर युवक ने खुलवाया बैंक अकाऊंट और कर किया लाखों का घपला

Saturday, Jun 17, 2017 - 11:20 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की बहुत से घटनाएं सामने आती हैं। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है लेकिन इस मामले में कुछ अलग अंदाज में हेराफेरी की गई। जीरकपुर निवासी महिला टीचर के वोटर कार्ड की फोटो कॉपी चोरी कर मोहाली के युवक ने सैक्टर-44 स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में उनके नाम का अकाऊंट खुलवा दिया। उसने एक साल में टीचर के अकाऊंट में 11 लाख रुपए जमा करवाए और बाद में तीन खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। जांच में सामने आया कि उसने नोटबंदी के दौरान जाली अकाऊंट खुलवाया था, जिसमें बैक मैनेजर समेत कई लोग शामिल थे। जीरकपुर निवासी पीड़िता रूबल दीवान ने सभी के खिलाफ जिला अदालत में अपराधिक याचिका दायर की। अदालत ने सैक्टर-34 थाना पुलिस को उक्त बैंक के मैनेजर सुरेंद्र नेगी, मोहाली सैक्टर-70 स्थित एम.आई.जी. सुपर निवासी तरुण कुमार खैरा, सर्वजीत सिंह और मोहिनी खैरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

यह है मामला...
जीरकपुर निवासी रूबल दीवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2016 में उन्हें पता चला कि उनके नाम से सैक्टर-44 स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में अकाऊंट खुला हुआ है। उसमें 11 लाख रुपए जमा करवाए हैं। रुपए बाद में तीन खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। उन्होंने बैंक जाकर अकाऊंट के बारे में पता किया तो बैंक अधिकारी पहले जानकारी न देने का बहाना बनाने लगे। बाद में पता चला कि अकाऊंट उनके वोटर कार्ड के जरिए खोला गया है। उनके जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। उनके वोटर कार्ड की कॉपी मोहाली सैक्टर-70 स्थित एम.आई.जी. सुपर निवासी तरुण कुमार खैरा ने पति के आफिस से चोरी करके जाली अकाऊंट खुलवाया है। अकाऊंट खुलवाने में बैंक मैनेजर सुरेंद्र नेगी, तरुण कुमार खैरा, उनकी पत्नी मोहनी खैरा और सर्वजीत सिंह शामिल है। केस दर्ज करवाने के लिए उन्होंने जिला अदालत में सभी के खिलाफ अपराधिक याचिका दायर की। अदालत ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई में अदालत ने पाया कि वोटर कार्ड चोरी करके उक्त लोगों ने टीचर रूबल दीवान का अकाऊंट खोलकर रुपए का लेनदेन किया। 

Advertising