चालान काटने पर युवती ने फाड़ी चालान बुक, हैड कांस्टेबल को धक्का मारकर हुई फरार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 09:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): चंडीगढ़ से पंचकूला जा रही कार सवार युवती ने हाऊसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर रेड लाइट जंप कर दी। हैड कांस्टेबल ने युवती को रोककर चालान काटने लगा तो युवती ने उसकी चालान बुक फाड़ दी और उसे धक्का देकर गाड़ी समेत फरार हो गई।

 हैड कांस्टेबल ने मामले की शिकायत मनीमाजरा थाना पुलिस को दी। मनीमाजरा थाना पुलिस ने हैड कांस्टेबल रामचंद्र की शिकायत पर पंचकूला के सैक्टर-25 निवासी यकसिका अग्रवाल पर ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया।

ट्रैफिक विंग में तैनात हैड कांस्टेबल रामचंद्र ने बताया कि उसकी ड्यूटी सोमवार को हाऊसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट पर थी। शाम करीब साढ़े छह बजे एक युवती चंडीगढ़ से पंचकूला जा रही थी।

युवती ने रेड लाइट जंप कर दी। उन्होंने युवती को पंचकूला जाने वाली सड़क पर रोक कर कागजात मांगे। यकसिका अग्रवाल गाड़ी से उतरी और बहस करने लगी। जब वह चालान भरने लगे तो युवती ने चालान बुक फाड़ दी और उसे धक्का मारकर फरार हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News