युवक जाली सर्टीफिकेट के सहारे पहन रहें है खाकी, अब होगी वैरीफिकेशन

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2015 - 02:17 AM (IST)

 चंडीगढ, (सुशील): चंडीगढ़ पुलिस में युवक जाली सर्टीफिकेट बनवाकर खार्की वर्दी पहन रहे हैं। पुलिस विभाग भी इन जाली सर्टीफिकेट की जांच सही तरीके से नहीं करवाता। मामले का खुलासा तब होता है जब कोई न कोई किसी पुलिस विभाग में भर्ती हुए जवान की शिकायत करता है। उस समय कांस्टेबल को पुलिस विभाग में सेवाएं देते हुए तीन से चार साल हो जाते हैं। शिकायत होने के बाद पुलिस विभाग दोबारा से सर्टीफिकेट की जांच करवाते हैं और आखिर में कांस्टेबल पर आपराधिक मामला दर्जकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। पुलिस विभाग में चार महीने के अंदर तीन कांस्टेबलों पर जाली सर्टीफिकेट जमा करवाकर भर्ती होने के मामले सैक्टर-3 थाने में दर्ज हो चुके हैं।

वैरीफिकेशन करवाने के आदेश हुए जारी :

 कांस्टेबलों के जाली सर्टीफिकेट मिलने के बाद पुलिस विभाग ने सभी जवानों के दोबारा से वैरीफिकेशन करवाने के आदेश जारी किए। अफसरों ने कहा कि 2000 से 2015 तक के जितने भी जवान भर्ती हुए हैं, उनके सर्टीफिकेटों की जांच गहनता से की जाए। इसका जिम्मा पुलिस अफसरों ने एक अधिकारी को दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News