दूसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत

Sunday, Sep 23, 2018 - 11:50 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): सैक्टर-88 स्थित पूरब प्रीमियम अपार्टमैंट्स में दूसरी मंजिल से कूदकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया। मृतक विजय कुमार मूल रूप में उत्तराखंड का रहने वाला था। वह अपार्टमैंट्स के सी-4 ब्लॉक में किसी के घर में खाने बनाने का काम करता था। 

मृतक के पिता मोहन राम निवासी दोंता दुगेरी जिला पिथौरागढ़ (उत्तराखंड़) ने बताया कि उसे पता चला था कि जिस मकान में उसका बेटा खाना बनाने का काम करता था, उस मकान के युवक उसे तंग करते थे। उनसे परेशान होकर उसके बेटे ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर पुलिस स्टेशन सोहाना में अज्ञात लोगों खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 306 तथा 34 तहत केस दर्ज कर लिया है।

bhavita joshi

Advertising