औरत ने 600 ग्राम के बच्चे को दिया जन्म, बच्चा बिलकुल तंदरुस्त

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 08:56 AM (IST)

चंडीगढ़ ,(रवि): प्रीमैच्योर डिलीवरी आम बात है पर 6 छठे माह में डिलीवरी रेयर केस रहा जिसमें पैदा हुए बच्चे को  नया जीवन देना बड़ी चुनौती थी। पैदाइश के वक्त बच्चे का वजन महज 600 ग्राम था व इसकी लम्बाई हाथ जितनी थी। 

 

लेकिन आज यह बच्चा 2.3 किलो का है व हैल्दी है। इसे सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार को प्रैस कांफ्रैंस में आई.वी. हॉस्पिटल ग्रुप की मैडीकल डायरैक्टर कंवलजीत कौर और डा. रश्मि ने बताया कि इस बच्चे को बचाना एक चुनौती थी। 

 

देश में ऐसे बच्चों के बचने का चांस सिर्फ 40 प्रतिशत है। डा. रश्मि ने बताया राजस्थान की 45 साल की मंजीत कौर की इस उम्र में मां बनने की उम्मीद खत्म हो चुकी थी लेकिन टैस्ट ट्यूब की बदौलत वह गर्भवती हुई। लेकिन छठे महीने में ही उन्हें लेबर पेन होने लगा। इसके बाद उसकी सिजेरियन कर डिलीवरी की। 

 

600 ग्राम का था बच्चा

पैदा होने के वक्त बच्चा 600 ग्राम का था पर पहले हफ्ते में उसका वजन गिरकर 450 ग्राम तक पहुंच गया था लेकिन इसके बाद बच्चे को उचित मैडीकल केयर दी गई, जिसके लिए उन्होंने नियोनैटोलॉजी यूनिट स्थापित किया। 

 

सभी अंग किए विकसित 

अविकसित पैदा हुए इस बच्चे के सभी अंग मैडीकल ट्रीटमैंट से विकसित किए गए।  ऐसे बच्चों में हार्ट प्रॉब्लम बहुत होती है। डाक्टर्स ने बताया कि ईको कार्डियोग्राफी से बच्चे पर पूरी नजर रखी गई थी। उसके दिल में छेद  का पता चला जिसे बिना किसी सर्जरी से दवाइयों के सहारे डेढ़ माह में हील किया गया है। 

 

16 लाख ट्रीटमैंट पर खर्च 

कमजोर होने की वजह से बच्चे को सीधा फीड नहीं करवाया जा सकता था जिसके लिए बच्चे को एम.एल. दूध दिया जाता था। राजस्थान का रहना वाला दंपति मंजीत कौर और सतनाम सिंह पेशे से किसान हैं। उन्होंने बताया कि गर्भधारण से लेकर बच्चे के ट्रीटमैंट तक उनका इलाज में 15 से 16 लाख रुपए तक खर्च आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News