चंडीगढ़ की हवा फिर वेरी पूअर कैटेगरी में, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें

Wednesday, Nov 22, 2017 - 08:29 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय गौड़) : शहर के लोगों के लिए एक बुरी खबर यह है कि अभी तक चंडीगढ़ की हवा की क्वालिटी ठीक नहीं हो पाई है। इसलिए जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें। कुछ दिन पहले तक हालात सुधरने की उम्मीद जागी थी लेकिन एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडैक्स वेरी पूअर कैटेगरी में पहुंच गया है।

डिपार्टमैंट की ओर से बताया गया है कि पराली जलाने की वजह से शहर की हवा की क्वालिटी में असर पड़ा है। इस हफ्ते जो रिपोर्ट चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने एयर क्वालिटी को लेकर तैयार की है उसमें पता चला है कि फिर एयर केंद्र सरकार ने करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का इक्विपमेंट चंडीगढ़ को दिया।

ये इक्विपमैंट्स आ भी गए हैं लेकिन अभी तक इनसे मॉनीटीरिंग एयर क्वालिटी की शुरू नहीं हो सकी है। अगर यहां से भी डाटा आना शुरू हो गया तो पूरी स्थिति क्लीयर होगी कि कितने पाल्यूटेंट्स चंडीगढ़ की हवा में मौजूद हैं।

21 नवंबर

सैक्टर-17 : एयर क्वालिटी इडैंक्स 303 (वेरी पूअर)

पी.एम.10-189, पी.एम.-2.5-124, नाइट्रोजन ऑक्साइड-27

कैंबवाला : एयर क्वालिटी इडैंक्स 307 (वेरी पूअर), पी.एम.10-180, पी.एम. 2.5-129, नाइट्रोजन ऑक्साइड-16

ईमटैक : एयर क्वालिटी इडैंक्स 345 (वेरी पूअर), पी.एम.-10-211, पी.एम.-2.5-178 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-19

Advertising