दीवारों में आई सीलन, जिम्नास्टिक व जिम का लाखों रुपए का सामान फांक रहा धूल

Monday, Jul 15, 2019 - 01:33 PM (IST)

पंचकूला(चंदन मिश्र): सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम की हालत सुधारने पर एक तरफ तो करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम में बने बैडमिंटन हॉल की हालत खस्ता है। बैडमिंटन हॉल की दीवारों में सीलन आ रही है। बैडमिंटन हॉल के अंदर जिम्नास्टिक व जिम का लाखों रुपए का सामान धूल फांक रहा है।

बैडमिंटन हॉल के बाहर घास व झाडिय़ों के बीच जिम्नास्टिक का सामान पड़ा है। वहीं,  बैडमिंटन हॉल के अंदर बने बाथरूम कबाड़ से भरे पड़े हैं। वहीं, हाल के कॉरिडोर की छत्त में भी सिलन आ रही है। जल्द ये रिपयेर नहीं हुईं तो इनकी हालत ओर खस्त हो जाएगी। 

बिजली के खुले पड़े बोर्ड दे रहेे हादसों को न्योता
बैडमिंटन हॉल के बाहर व अंदर बने बिजली के बोर्ड हादसोंं को न्यौता दे रहे हैं। बैडमिंटन हॉल के बाहर काफी बड़ा बिजली का जंक्शन बोर्ड हैं। जिसका दरवाजा खुला पड़ा है। बैडमिंटन हॉल में मैच हो रहते हैं। लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है और हादसे का इंतजार कर रहा है।

bhavita joshi

Advertising