बंद कोठी में घुसे चोर, पड़ोसन ने मचाया शोर तो मौके पर पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 10:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील) : सैक्टर-19 की बंद पड़ी कोठी में चोरी करने घुसे चोरों पर जब पड़ोस की रहने वाली महिला की नजर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया। इस दौरान एक चोर तो फरार हो गया जबकि दूसरा कोठी के अंदर घुस गया। महिला रविंद कौर ने पुलिस को सूचना दी व मौके पर पहुंची पी.सी.आर. और सैक्टर-19 थाना पुलिस ने कोठी को चारों तरफ से घेर लिया।

पुलिस ने चोर को बाहर निकलने की चेतावनी दी पर चोर बाहर नहीं आया। इसके बाद पुलिस कोठी का ताला तोड़कर अंदर घुसी। कोठी में किचन और बाथरूम की टूटियां टूटी मिलीं व पुलिस को मौके से खाली बोरी मिली। सैक्टर-19 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सैक्टर-19 निवासी रविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि कोठी नंबर-3351 करीब 3 साल से बंद है।

 इसके मालिक परिवार के साथ अमरीका में रहते हैं। सोमवार दोपहर को उन्होंने बंद कोठी के पीछे लोहे की तार काटकर दो युवकों को अंदर घुसते हुए देखा। पुलिस ने जांच में पाया कि चोर टूटीयां चुराने आए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News